कैमूर जिले में पानी की समस्या से लोगों को मिलेगा निजात,PHED विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने मार्च महीना तक घर घर नल जल का जल पहुचाने का किए वादा, जिसपर जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ेगा जिसको देखते हुए विभाग पहले से ही तैयार है जिले में पानी की समस्या ना हो जिसको देखते हुए विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी छूटे हुए वार्ड में शीघ्र अति शीघ्र नल जल योजना के तहत कार्य कराया जाए, इसके साथ ही जो भी पंचायती राज्य स्तरीय स्तर पर छूटे हुए नल जल योजना का कार्य है उसको भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाए एवं जो टेंडर में नल जल का कार्य पास हुआ है

उसको भी जल्द से जल्द धरातल पर पूरा कराया जाए ताकि आने वाले भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत ना हो सके इसके लिए पी एच ई डी विभाग पूरी तरह से तैयार है, इसके साथ ही अधौरा पहाड़ी पर भी पानी की किल्लत वाले गांवों में भी नल जल योजना का पानी पहुंचाया जाएगा।