
बैंक आफ इंडिया पेंशनर और रिटायर्ड झारखंड जनरल बॉडी मीटिंग को लेकर रिटायर एसोसिएशन एंड रिटायर बैंक आफ इंडिया के सेवा निर्मित कर्मचारी संघ के द्वारा 5 मार्च को एकदिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया इसके मुख्य अतिथि दिल्ली से श्री प्रकाश पार्थी जनरल सेक्रेटअरी श्री ps.patki एवं विशेष अतिथि सजल मुखर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। एवम् सभी पदाधिकारियों को बुके एवं मेमेन्टो दे कर सम्मानित किया वही मुख्य अतिथि ने का की रिटायर बैंक आफ इंडिया के कर्मचारियों को हजारीबाग में पहली बार एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगों कि पुरा झरखंड में करीबी 600 पेंशनर रिटायर्ड कर्मचारी हैं जो की कई मुद्दों पर विचार विमर्श कर झरखंड सरकर को संघ की ओर अपनी समस्याओं को ध्यान आकृष्ट करवायेंगे ताकी हमारी समस्या का सामाधन केंद्र एवं झरखंड सरकर बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी का समस्या का निदान करने का प्रयास जल्द से जल्द करेंगे। इस अवसर पर देवाशीष सेन गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, पीएस पाटकी आदि शामिल थे।