झारखंड की खापारियावाँ पंचायत बनी बाल विवाह मुक्त

झारखंड की खापारियावाँ पंचायत बनी बाल विवाह मुक्त


हजारीबाग, 05–03-25 को झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला अंतर्गत काटकमदाग प्रखंड की खापारियावाँ पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत घोषित किया गया। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि जन सेवा परिषद, हजारीबाग संस्था द्वारा KSCF के “Access to Justice” कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों, विधिक प्राधिकरण के सदस्यों और स्थानीय समुदाय के सहयोग से संभव हो सकी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया राजेश गुप्ता ने की, जिनकी प्रेरणादायी भूमिका ने पंचायत में जागरूकता लाने में मदद की। कटकमदाग के उप प्रमुखबिमल गुप्ता एवं विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की उपस्थिति ने इस पहल को और भी मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान जन सेवा परिषद, हजारीबाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक के. एन. पाण्डेय और CSW स्वीटी कुमारी के निरंतर प्रयासों से यह पहल सफल रही।

उन्होंने पंचायत में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया, जिससे लोगों में बाल विवाह के दुष्प्रभावों को लेकर समझ विकसित हुई और समुदाय ने इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं समाजसेवियों ने बाल विवाह रोकथाम के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया। बाल विवाह मुक्त पंचायत बनने से यहां के बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे शिक्षा व विकास के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे। जन सेवा परिषद, हजारीबाग एवं KSCF संगठन का संयुक्त प्रयास भविष्य में भी इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर उपमुखिया बैजनाथ साव वार्ड सदस्य तिलेश्वर साव जेएसएलपीएस के सोनी देवी सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *