स्क्रिप्ट। मिट्टी चोरी को लेकर जामुड़िया क्षेत्र के परसिया ग्राम पंचायत अंतर्गत कुलडांगा गांव में काफ़ी तनाव पसर गया, घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस की विशाल टीम पहुंची। आपको बता दें कि इलाके के एक जमीन मालिक उज्जवल घोष ने आरोप लगाया कि वह अपने काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं इसका फायदा उठाकर इलाके के निवासी कल्याण घोष ने उनके तकरीबन तीन बीघा जमीन के ऊपर जो पेड़ पौधे थे उनको काट लिया और बेच दिया अब तकरीबन 10 फीट गहराई तक मिटटी भी काट ली गई है जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने यहां आकर एक ट्रैक्टर को रोका और पुलिस को खबर दी पुलिस ने आकर खाली ट्रैक्टर को अपनी हिफाजत में ले लिया दूसरी तरफ कल्याण घोष ने कहा कि उनके ऊपर जो मिट्टी चोरी और पेड़ चोरी का आरोप लगाया गया है वह निराधार है उन्होंने कहा कि उनका ट्रैक्टर ईंट भट्ठे में चलता था शायद ट्रैक्टर का चालक आराम करने के लिए या खाना खाने के लिए गया था उसे समय खाली ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया जब वह मामले की जानकारी लेने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई और गाली गलौज की गई। इस बारे में जब हमने उज्जवल घोष से बात की तो उन्होंने कहा कि वह बाहर नौकरी करते हैं इसलिए यहां पर नहीं रहते ईसी का फायदा उठाकर कल्याण घोष द्वारा उनके जमीन पर पेड़ों को काटकर बेच दिया गया और मिट्टी भी काट ली गई उन्होंने कहा कि उनकी तकरीबन तीन बीघा जमीन है जिस पर कल्याण

घोष द्वारा 10 फीट गहराई तक मिटटी काट लिया गया है उन्होंने कहा कि वह अपने भतीजी की शादी में जब आए तो उन्हें अपने परिजनों से पता चला कि कल्याण घोष द्वारा इस तरह से उनके जमीन को नष्ट किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब वह अपनी जमीन पर आए तो देखा कि एक ट्रैक्टर यहां पर खड़ा है उन्होंने ट्रैक्टर को रोक लिया वह चाहते हैं कि जिस तरह से कल्याण घोष द्वारा उनकी जमीन को बर्बाद किया जा रहा है इस पर कार्रवाई की जाए। हालांकि इस बारे में जब हमने कल्याण घोष से बात की तो उन्होंने कहा कि उन पर लगने वाले सभी आप बेबुनियाद है उन्होंने कहा कि वह ईंट भट्टा में अपना ट्रैक्टर चलाते हैं। इसलिए उन्हें मिट्टी के कारोबार से कोई मतलब नहीं है उनका ट्रैक्टर चालक वहां पर खाना खाने के लिए गया था उज्जवल घोषणा ट्रैक्टर की चाबी छीन ली जब जब घटना की जानकारी पाकर वह वहां पर गए तो अरविंद घोष उज्जवल घोष और पंचायत प्रधान के पति मनेष घोषने उनके साथ मारपीट की उनके मोटरसाइकिल की चाबी भी छीन ली गई है उन्होंने साफ कहा कि उनका मिट्टी चोरी या पेड़ चोरी से कोई संबंध नहीं है वह सरकारी काम से जुड़े हुए हैं