रजरप्पा में जंगली हाथियों का आतंक देखने मिला. बुधवार को कोईहारा गांव में गजराज ने एक 60 साल के बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान मेघनाथ मुंडा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ जिप अध्यक्ष सुधा देवी एवं पूर्व जिप सदस्य चितरपुर उत्तरी गोपाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग को तुरन्त इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के लोग घटना स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल रूप से 25 हज़ार रुपये का मुआवजा दिया।इधर ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे वन विभाग को जिम्मेदार बताया

है। गांव के लोगों को कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही ये सब हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार की सुबह अचानक गांव में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. इस दौरान मृतक मेघनाथ अपने मवेशियों के लिए पत्ता लाने बाहर निकला था. हाथियों के झुंड को देखकर वह भागने लगा. इस दौरान वह एक हाथी के चपेट में आ गया. हाथी ने उसके सिर को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.