बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। ये बजट डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेश किया। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। बजट पेश करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक से खड़े हुए सम्राट चौधरी को गले लगा लिया। नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगाने के साथ ही उनकी पीठ भी थपथपाई।

इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार ने तुंरत दे डाली बधाई नीतीश कुमार के कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चौधरी के राज्य के वित्त मंत्री के तौर बजट पेश किये जाने के बाद उनके बगल में बैठे जदयू के प्रमुख ने अपनी सीट से खडे होकर चौधरी को शाबाशी दी है। बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार के आवभाव से लग रहा था कि सदन में पेश हुए बजट से वह काफी खुश हैं। इसलिए नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को तुरंत ही इसके लिए बधाई दे डाली।