अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को कांग्रेस (अमेरिका की संसद) को संबोधित करने वाले हैं। कांग्रेस में अपने संबोधन से पहले ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने यूक्रेन को बिना शर्त समर्थन देने के बाइडेन के फैसले को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए कहा कि 300 बिलियन डॉलर देकर भी हमें कुछ हासिल नहीं हुआ जबकि इतनी बड़ी रकम से हम अपनी पूरी नेवी को खड़ा कर सकते थे। उन्होंने कहा कि यूरोप ने जो भी पैसे दिए वह लोन के रूप में दिए हैं जबकि अमेरिका को अपनी मदद के बदले कुछ भी वापस नहीं मिला। ‘बाइडेन ने बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से फंडिंग की’ यूक्रेन के साथ डील को लेकर भी ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को सकारात्मक तरीके से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़ाई जारी रहने को लेकर जो बयान जेलेंस्की ने

दिया है वह सही नहीं है। ट्रंप ने बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि, आप जानते हैं, बाइडेन ने बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से, स्पष्ट रूप से एक देश को लड़ने 300 से 350 बिलियन डॉलर दिए। और आप जानते हैं क्या हुआ? हमें कुछ नहीं मिला। 350 बिलियन की रकम से अपनी पूरी अमेरिकी नौसेना का पुनर्निर्माण कर सकते थे। जरा सोचिए 350 बिलियन से हम यूएस नेवी को दोबारा खड़ा कर सकते थे।’