पूरे राज्य के साथ-साथ सोमवार से रानीगंज में भी उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 की शुरुआत हो गई। इस बार सियारसोल राज हाई स्कूल को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि रानीगंज हाई स्कूल, रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय, गाँधी मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल, जेके नगर हाई स्कूल, रानीगंज श्री दुर्गा विद्यालय, रानीगंज बसंती देवी गोयनका बालिका विद्यालय, रानीगंज जमुनामोई स्कूल, चेलोद हाई स्कूल और बल्लभपुर रामगोपाल सराफ हाई स्कूल को सब-वेन्यू के रूप में चुना गया है। इस बार रानीगंज क्षेत्र से कुल 1358 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में शामिल हुए है, जिनमें 631 छात्र और 727

छात्री शामिल हैं। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया और छात्रों को कड़ी निगरानी के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया।