अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक संख्या में पक्षकारों को लाभ पहुंचाने को लेकर पीडीजे ने की अहम बैठक नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर आगमी 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण, राजस्व मामलों से संबंधित अधिकारियों के साथ पीडीजे कक्ष में अहम बैठक की गई। उक्त बैठक में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को संबंधित मामलों में अधिक संख्या में पक्षकारों को

लाभ पहुंचाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दी गई साथ ही मामलों को अधिक संख्या में निष्पादन करने को लेकर कई पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव अजय कुमार गुड़िया, संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।