विगत 27 फरवरी को हाइवा के टक्कर में मारे गए पप्पू तिवारी के परिजनों व ग्रामीणों ने नगर थाना क्षेत्र के कोलाजोड़ा गांव स्थित पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं पुलिस के आलाधिकारी ने मुखिया व ग्राम प्रधान से संपर्क कर मुआवजा के मुद्दे पर बैठक बुलाने का आश्वासन दिलाकर जाम को समाप्त किया। बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के महुआडांगा ग्राम निवासी पप्पू तिवारी, पिता विष्णु प्रसाद तिवारी के साथ दुर्घटना, काम से घर लौटते समय मालपहाड़ी ओपी अंतर्गत सिलकुट्टी(छोटा मोहलान) के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टकराने से हुई। पप्पू तिवारी की मौत इलाज के दौरान 01 मार्च को हो गई। इस मामले को लेकर मृतक के भाई अजय तिवारी ने मालपहाड़ी ओपी थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि 27

फरवरी को उनका भाई अपनी नीले रंग का मोटरसाइकिल JH 16 G 9059 से घर आ रहा था, जिसे सिलकुट्टी के पास एक अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दी, जिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आवेदक ने अज्ञात हाइवा के मालिक व चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में मालपहाड़ी ओपी के इंचार्ज ने बताया कि आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं अग्रतर जांच जारी है।