झामुमो के केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय के पत्रांक JMM/0896, F 53/2024-25 के आलोक में पाकुड़ जिलाध्यक्ष के रूप में एजाजुल इस्लाम को चयनित किया गया जबकि उपाध्यक्ष के रूप में क्रमशः समद अली व हरिवंश चौबे को जगह दी गई है, वहीं माइकल मूर्मू को सचिव एवं बाबुधन मुर्मू को कोषाध्यक्ष पद से नवाजा गया है। एजाजुल इस्लाम के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर झामुमो

के युवा नेता आदित्य तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि एजाजुल इस्लाम के जिलाध्यक्ष बनने से झामुमो कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है।