हजारीबाग यूथ विंग का यह रक्तदान शिविर मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण है। यह पहल समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को मजबूत करेगी :– मनीष जायसवाल हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल है। ऐसे प्रयास जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होते हैं और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं :–डीडीसी हजारीबाग समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हजारीबाग यूथ विंग ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया। संगठन द्वारा लक्ष्मी सिनेमा हॉल में 2024-25 का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 221 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह शिविर समाज और मानवता की सेवा के प्रति संगठन की निष्ठा और समर्पण का प्रतीक बना। महज कुछ घंटों में ही इतने अधिक रक्तदाताओं का शिविर में पहुंचना और बिना किसी झिझक के रक्तदान करना, अपने आप में एक मिसाल बन गय इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि डीडीसी इश्तियाक अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रज किशोर जायसवाल, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रहा है। संगठन का यह प्रयास न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है।रक्तदान ऐसा महादान है जो किसी जरूरतमंद के जीवनरक्षा के साथ उनके शरीर में लहू बनकर दौड़ते हुए सहयोग करने का सुअवसर प्रदान करता है।

उन्होंने हजारीबाग यूथ विंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए जो आपकी संस्था की जनकल्याणकारी सेवा कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा। लॉट में रक्त संग्रहण कर थैलेसीमिया पीड़ित सहित आपातकाल और अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य किया जा रहा है। सांसद श्री जायसवाल ने आयोजक और रक्त संग्रहण में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों तथा एनसीसी कैडेट्स का भी हौसला बढ़ाया । रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की शिविर की शुरुआत समाजसेवी विनीता खंडेलवाल और संस्था के संरक्षक की धर्मपत्नी लता जैन पांड्या ने रक्तदान करके की। इसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदान किया। इसके बाद बारी-बारी से मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज , नवीन सिन्हा, सत्यनारायण सिंह, सनी देव, चंदन सिंह, नीरज सिन्हा समेत 221 लोगों ने रक्तदान किया। डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर समाजसेवा की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। 221 यूनिट रक्त संग्रहित कर संगठन ने यह साबित कर दिया कि जब युवा एकजुट होते हैं, तो बड़े से बड़ा कार्य संभव हो जाता है। रक्तदान, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, यूथ विंग की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी यह संगठन इसी तरह समाज के हित में कार्य करता रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से इस सराहनीय पहल के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। हजारीबाग यूथ विंग न केवल रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता, गरीबों के लिए भोजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा जैसी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस शिविर की अपार सफलता से हजारीबाग यूथ विंग ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाजसेवा के क्षेत्र में वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि आने वाले समय में भी वे इस तरह के और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे