आज से उच्च माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर बाराबनी थाना पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों के लिए एक अनूठी पहल की गई। उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन सोमवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के दौरान बाराबनी थाना पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों को पानी की बोतल, गुलाब का फूल और दो पेन भेंट कर परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी खुद उपस्थित रहे इसके अलावा पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की सदस्य पूजा मार्डी भी मौजूद रही उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया। वही बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा,“उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के साथ खड़ा होना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है। इस साल बाराबनी ब्लॉक के तीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है डोमाहनी केले जोड़ा बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल और जामग्राम क्षेत्रीय हाई स्कूल है। वहीं, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो इसके लिए बाराबनी थाना पुलिस ने

नजर बनाये हुए है,परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं,हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात की गई है, ताकि कोई अनुचित साधनों का उपयोग न कर सके, परीक्षा का माहौल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है। बाराबनी पुलिस की इस अनूठी कोशिश से परीक्षार्थियों में खुशी देखी गई,परीक्षार्थियों ने कहा कि जीवन की इस अहम परीक्षा में पुलिस के हाथों गुलाब फूल मिलना,थोड़ा प्यार और शुभकामनाएं मिलना हमारे मनोबल को बढ़ाता है पुलिस की यह पहल काबिले तारीफ है।