झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सौजन्य से स्टार्ट-अप विलेज उद्यमिता एवं वन-स्टॉप सुविधा अंतर्गत जिले के सभी उद्यमियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन टाउन हॉल में किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व डीपीएम एवं जेएसएलपीएस के सखी दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने महिलाओं से वर्तमान समय की मांग के अनुसार उद्यमी बनकर स्वयं एवं अन्य लोगों को अपने उद्यम से जोड़ने की बात पर जोर दिया। साथ ही उपायुक्त ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी दीदियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी दीदियों से अपने सफल उद्यमी बनने की कहानी तथा

उसमें आई बाधाओं को सबके साथ साझा करते हुए हिम्मत से काम लेने की बात कही।उप विकास आयुक्त ने स्वरोजगार के बहुत सारे तरीके को बहुत ही सहजता से बताया जिसमें सहजन के पत्तों के मार्केटिंग एवं ऑनलाइन के माध्यम से मार्केटिंग पर बल दिया गया। साथ ही जिले में खाली पड़े भवनों को स्वरोजगार केंद्र के रूप में विकसित करने की भी बात कही।मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीपीएम, जेएसएलपीएस के सखी दीदी समेत अन्य उपस्थित थे।