
डीसी ने बेहतर कार्य करने वाले सफाईकर्मियों एवं एसएचजी दीदियों को प्रशस्ति पत्र एवं पीपीई कीट देकर किया सम्मानित उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन रविन्द्र भवन टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त व उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, प्रशासक, नगर परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद पाकुड़ की टीम का अथक मेहनत और प्रतिबद्धता से पाकुड़ नगर परिषद को स्वच्छता में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंवर वन पर लाना मेरा लक्ष्य है। उपस्थित लोगों को अपने आसपास की सफाई रखने और गंदगी फैलाने से बचने में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी को चाहिये कि हम अपने आसपास के लोगों को साफ सफाई हेतु प्रेरित करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पाकुड़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने में आप सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि जिले को मॉडल जिला बनाया जा सके।मौके पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सीएलटीसी, प्रधान सहायक एवं नगर परिषद क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की दीदी, सफाईकर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।