दुर्गापुर के कांकसा पुलिस थाना इलाके के पानागढ़ बाजार राइस मिल रोड पर रविवार मध्य रात दो कारों की रेसा रेसी में पानागढ़ राइस मिल मोड पर हुगली के चंदन नगर की इवेंट मैनजमेंट की हेड सुतंद्रा चटर्जी की हुई दर्दनाक मौत के प्रतिवाद में गुरुवार को दोषियों को उपयुक्त सजा दिलाने की मांग करते हुए आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक और भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने भाजपा के दुर्गापुर भाजपा विधायक लखन घरूई आदि के साथ दुर्गापुर डीसी ईस्ट ऑफिस का घेराव कर जमकर विक्षोभ जताया. इस दौरान डीसी ईस्ट के अपने कार्यालय में नहीं रहने पर भाजपा नेत्री आदि भाजपा के नेताओं ने डीसी कार्यालय के सामने अरबिंद एवेन्यू पर विरोध करना शुरू कर दिया. यह विरोध शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुआ. इस बीच डीसी के नहीं पहुंचने के उपरांत भाजपा नेत्री यहां पर खिचड़ी बनाना शुरू कर दिया.भाजपा नेत्री ने कहा कि जब तक सुतंद्रा चटर्जी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि रात साढ़े आठ बजे यह विरोध प्रदर्शन उठा

लिया गया. इस बीच अग्नि मित्रा पाल ने मीडिया को बताया कि सुतंद्रा चटर्जी की मौत के कुछ ही घंटों के भीतर, पुलिस आयुक्त ने कह दिया यह रेसा रेसी का मामला है.17 किलोमीटर तक यदि यह रेसा हुआ तो पुलिस पेट्रोलिंग क्या कर रही थी? पुलिस नाक में तेल देकर सो रही थी.पुलिस का काम केवल तृणमूल की गुटीय कलह को मिटाना रह गया है. तृणमूल की खुशामत करने में लगी है पुलिस.तृणमूल के कैडर से भी बढ़ कर कैडर है राज्य पुलिस.अग्निमित्रा पाल ने इस दौरान ममता बनर्जी की सरकार पुलिस मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि क्या रात में अब महिलाओं को काम काज करने से रोकेगी ममता सरकार. क्या पश्चिम बंगाल ने तालिबानी शासन चलाना चाहती है ममता बनर्जी की सरकार .हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे.इस मौके पर बर्दवान सदर जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी, जिला प्रवक्ता सुमंत मंडल आदि भाजपा नेता इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे.