आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन पांडवेश्वर थाना पुलिस की ओर से फिरे पावा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां थाने में दर्जनों खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन के मामले दर्ज थे, जिनका निपटारा करते हुए पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने 56 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को कागजात देखने के उपरांत सौपा गया। इसके अलावा साइबर ठगी के शिकार 16 लोगों को पुलिस ने उनके पैसे बरामद कर लौटए । लगभग 3 लाख 21 हजार 438 रुपये नकद बरामद करने में पुलिस सफल रही. पुलिस के इस सहयोग से उपस्थित लोगों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।

आपको बता दे कि पाडवेश्वर थाना प्रभारी मानव घोष के पदभार ग्रहण करते ही थाना क्षेत्र में चाक चौबंद पुलिसिया व्यवस्था रखी गई है। इसके साथ ही समय -समय पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी मानव घोष के अलावा, एसआई संजय घोष, पांडवेश्वर ट्रैफिक अधिकारी विश्वजीत कुंडू के अलावा अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।