एंकर – ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू उर्फ निजाम मेहर उर्फ मेहरुद्दीन को गिरफ्तार किया, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम था। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया, “दादरी पुलिस ने सोनू उर्फ निजाम मेहर उर्फ मेहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उस पर 50,000 रुपये का इनाम है और वह बागपत का रहने वाला है। उसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग

एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना दादरी पुलिस बसंतपुर बांगर जाने वाली सड़क के पास जांच कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका। उन्होंने बताया कि भागने के दौरान सोनू उर्फ निजाम ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।तीन साल से फरार था बदमाशअशोक कुमार ने बताया कि सोनू तीन वर्ष से फरार था। उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि 2022 में सोनू ने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे से लोहे की चादर से भरे ट्रक को लूट लिया था। उन्होंने बताया कि सोनू के खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं। पुलिस इसके कुछ साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।