बड़कागांव के माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी द्वारा झारखंड विधानसभा छठे बजट सत्र के दूसरे दिन बड़कागांव विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्रों में मेहनतकस मजदूरों को होने वाली समस्याओं को सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया । बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनिया जैसे एन.टी.पी.सी. तथा इनकी सहयोगी कंपनियों, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा अन्य कंपनियों द्वारा हो रहे मजूदरों पर अत्याचार के बारे में सदन को अवगत कराया । माननीय विधायक ने सदन के माध्यम से कहा कि श्रमिकों की मूल समस्याएं जैसे कि श्रमिकों को पिछले 10 वर्षों से पुनरीक्षित न्यूनतम मजदूरी से भी कम भुगतान किया जा रहा हैं ।

8 घंटे के कार्य दिवस के स्थान पर जबरन 12 घंटे मजदूरों से कार्य लिया जा रहा हैं, न्यूनतम वेतन दर में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर अपनी बात सदन में रखी । सदन के माध्यम से कंपनियों को न्यूनतम मजदूरी समय पर भुगतान, कार्य दिवस की अवधि 12 घंटे नहीं बल्कि 8 घंटे की मांग रखी । माननीय विधायक द्वारा क्षेत्र के आम जनमानस एवं मजदूरों की समस्या को सदन में उठाने के बाद पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में हर्ष,उल्लास एवं जोश का माहोल हैं।