संसू, मडराक : महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंकने के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कड़ी सुरक्षा बीच महिला का अंतिम संस्कार किया गया। मडराक थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रजनी (30) पत्नी नरेश कुमार सात अक्टूबर को अपने घर से बच्चों की दवा लेने के लिए निकली थी इसके बाद घर नहीं लौटी महिला के स्वजनों ने मडराक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार की शाम को महिला का शव सासनी थाना क्षेत्र के गांव सांदलपुर नाले में पड़ा मिला। शुक्रवार को सासनी पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। इधर महिला के स्वजन व अन्य लोगों द्वारा आगरा रोड पर शव रखकर जाम लगाने की सूचना पर सीओ इगलास सासनीगेट व इगलास समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गया। महिला का शव गांव में करीब दो बजे पहुंचा तो पुलिस की सुरक्षा के बीच महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं मडराक पुलिस को मृतक। महिला का मायका थाना सिकंराराऊ क्षेत्र के गांव बूंदे खांगढ़ी में है। महिला पर दो बच्चे हैं। पति राजमिस्त्री का काम करता है। महिला के स्वजनों ने तहरीर दी है जिसमें गांव के तीन लोगों पर शक जताया है पुलिस ने अंकित, प्रमोद व अभिषेक समेत तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। न्यूज इंडिया 24 उत्तर प्रदेश
Posted inuttarpradesh