हिसुआ (नवादा): महाशिवरात्रि को को लेकर हिसुआ में तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। भगवान शिव का विवाहोत्सव को पूरे रस्मोरिवाज़ के साथ मनाने की कड़ी में सोमवार को महिला मंडली द्वारा शादी के पूर्व होने वाली मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शहर के सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला मंडली की ओर से महाशिवरात्रि को लेकर हिसुआ नरहट रोड बड़ी शिवाला के पास हल्दी कल्चर, मेहंदी रस्म एवं मड़वा छपरा आदि वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी लगभग एक हफ्ते से चल

रही है। पार्वती के रूप में रिया कुमारी और भगवान शंकर के रूप में प्रिया कुमारी रोल करने वाली है ,वहीं आर्ट सजाने वाली राखी और अंकिता एक अच्छी आकर्षण देकर शंकर-पार्वती को रूप दी है। विदित हो कि लाखों की खर्चे से यहां शंकर -पार्वती के शोभायात्रा निकल जाती है। वहीं शिवरात्रि के दिन शोभायात्रा अंदर बाजार होते हुए टीएस कॉलेज स्थित शिवाला पहुंचता है ,जहां समाधि मिलन आदि सारे रश्म किए जाते है। आलोक वर्मा की रिपोर्ट नवादा से।