रानीगंज__बंगाल में डेंगू का कहर बरपा, विभिन्न इलाकों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान

रानीगंज से जाहिद अनवर की खास रिपोर्ट इन दिनों पूरे बंगाल में डेंगू का कहर बरपा हो रहा है ऐसे में प्रशासन की तरफ से डेंगू पर नियंत्रण रखने के लिए विभिन्न इलाकों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन रानीगंज का 88 नंबर वार्ड के इस्ट कॉलेज पाड़ा के बावरी पड़ा और भद्रकाली मंदिर के निकट क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा रहता है लोगों का आरोप है कि यहां साफ सफाई नहीं की जाती जिससे डेंगू का खतरा बढ़ रहा है यहां तक की निकासी व्यवस्था पर भी अपना संतोष जताते हुए का कहना है कि नालों का पानी ऊपर से बहता है जिससे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है इसके अलावा यहां कोई स्थाई डस्टबिन ना होने से लोगों को गंदगी और कचरा इधर-उधर फेंकना पड़ता है इससे भी डेंगू बढ़ रहा है वहीं एक तालाब है जिसके आसपास भी गंदगी का अंबार लगा रहता है इन्हीं शब्दों से यहां डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन और स्थानीय पार्षद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं वही जो हमने इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद नेहा साव से बात की तो उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर वार्ड में साफ सफाई की जा रही है उन्होंने कहा कि विशेषकर डेंगू को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है हो सकता है कि किन्ही कारणों से कुछ जगह पर साफ सफाई नहीं हो पाई है लेकिन उसे भी जल्द कर लिया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *