सरकार कितनी भी योजना धरातल पर लाए लेकिन कुछ लोग नहीं चूकते पलीता लगाने में, यह सब देखने को मिला एरवाकटरा विकासखंड के ग्राम सुल्तानपुर (दोबा) मैं जहां सरकार द्वारा बनाया गया आयुष्मान हेल्थ एंड वेल सेंटर कुछ लोग कब्जा किए हुए है।सीएचओ पद पर कार्यरत प्रिया शर्मा ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग इसमें कब्जा किए हुए थे।जिसमें भूसा आदि भर रखा था।जिससे मैंने सी एच सी अधीक्षक मोहित कुमार को अवगत कराकर खाली करवा दिया लेकिन इसके बावजूद भी अभी इसमें निवास बनाए हुए हैं।जबकि इसमें डॉक्टर एवं अस्पताल के ही कर्मचारी रह सकते हैं।आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं।गांव के व्यक्ति द्वारा किस तरीके से कब्जा किया गया जिसमें बाहर लगे सरकारी हैंडपंप पर समर्सिबल डाल रखी है जिससे पानी का काफी ज्यादा दुरुपयोग किया जा रहा है।एवं आयुष्मान हेल्थ एंड वेल सेंटर में अंदर की यह तस्वीरें बता रही हैं।काफी सालों से कब्जा किये हुए हैं।लेकिन सीएचओ प्रिया शर्मा के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी अभी तक कब्जा मुक्त नहीं हुआ।
Posted inuttarpradesh