धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को एक कार से भारी मात्रा में स्प्रिट और बोतल के कार्क जप्त किया है। कार पर दैनिक भास्कर प्रेस लिखा हुआ बोर्ड भी लगा हुआ है । उत्पाद विभाग के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर गोविन्दपुर टुंडी रोड के समीप से एक वैगनार कार को रोका गया कार से लगभग 60 लीटर कच्चा स्प्रीट, 2000 पीस विभिन्न शराब कंपनियों के बोतल के ढक्कन और रेपर पाया गया वहीं उत्पाद एएसआई जितेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि जेएच 10 टी 6640 नंबर की कार से शराब बनाने वाली स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।


जांच में युवक का कोई भी प्रेस से लेनादेना नहीं है ।शराब बनाने वाले को सप्लाई के लिए प्रेस सहारा युवक द्वारा लिया गया गिरफ्तार युवक विक्रांत कुमार है। जो केंदुआ का रहने वाला है। विक्रांत कुमार को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।