लोयाबाद सेन्द्रा 10 नंबर में गुरुवार को अवैध कोयला उठाव और तस्करों के खींचतान को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों के बीच दो राउंड में मारपीट हुई, जिससे एक युवक और एक किशोरी का सिर फट गया। पहले राउंड में, मदनाडीह गोप्पा ग्राउंड में दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हुई। घायल जब इलाज कराने के लिए लोयाबाद स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, तो यहां भी दोनों गुट फिर से भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घुसे चले और पत्थरों की बरसात भी हुई। घायलों में एक गुट के डब्लू भुइयां और दूसरे गुट की नंदनी कुमारी शामिल थे, जिनका सिर फट गया। घटना के बाद लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज कराया। पुलिस ने बताया कि किसी

पक्ष ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन यदि शिकायत प्राप्त होती है, तो कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेन्द्रा 10 नंबर में बांसजोड़ा साइंडिंग से चोरी का कोयला जमा किया जाता है, जिसे तस्कर बेचते हैं। इस बीच एक गुट ने दूसरे गुट पर दबाव बनाया कि चोरी का कोयला उन्हें देना पड़ेगा। इस बात को लेकर पहले नोकझोंक हुई, फिर मामला मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गया। लोयाबाद थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि घायलों को थाने ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है