झारखंड ,निरसा
रिपोर्टर आजाद अंसारी
चिरकुंडा मे रक्तदान महादान के उद्देश्य के तहत मंगलवार सुबह कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवम एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .धनबाद के द्वारकादास जालान स्थित ब्लड बैंक से आए सदस्यों ने शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया .इधर शिविर में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ झामुमो नेता अशोक मंडल एवम अस्पताल की एमडी जयंती चक्रवर्ती ने फीता काटकर उद्घाटन किया .शिविर को सफल बनाने वालो में सामाजिक संस्था मारवाड़ी महिला समिति,मारवाड़ी युवा मंच, चैंबर आफ कामर्स , चिरकुंडा,जेसीआई चिरकुंडा-बराकर ,तीन बाण धारी मंडल, ब्लड डोनर्स एसोसिएशन निरसा, एसआईओ कुमारधुबी,नौजवान कमिटी आदि की सराहनीय भूमिका रही .शिविर में कुल 67 लोगो ने रक्तदान किया जिनको प्रशस्ति पत्र व बुके देकर स्वागत किया .वही अस्पताल की एमडी जयंती चक्रवर्ती ने बताया की कोरोना काल में खून की काफी कमी हो गई है जिस कारण एक अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि वैसे व्यक्ति जो रक्त के अभाव में अपना जान गवा देते है वैसे लोगो के लिए ये रक्त काफी कारगर साबित होगा .वही श्रीमती चक्रवर्ती ने शिविर में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया और कहा की आगे भी इन संस्थाओं के साथ मिलकर कई और कार्यक्रम करेंगे ताकि स्वास्थ्य लाभ लोगो को मिल सके I