पीठासीन अधिकारी ने कबूला सील नही देकर दिया था पेड मामला ग्राम पंचायत लसूल्डीया अमरा का..

तराना जिला उज्जैन
लोकेशन:- तराना
संवाददाता:- मुरली निगम

पीठासीन अधिकारी ने कबूला सील नही देकर दिया था पेड मामला ग्राम पंचायत लसूल्डीया अमरा का

तराना। बड़ी खबर उज्जैन जिले से आ रही हे जहा त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव में लसुल्दीया अमरा पंचायत मे निर्वाचन आयोग के आदेश पर ग्राम पंचायत निर्वाचन पूर्व में संपन्न हुआ ग्रामीण मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, एंव जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना वोट दिया दिनांक 8 जुलाई को मतदान के बाद परिणाम घोषित कर दिए थे कई जगह पर धांधली का मामला सामने आया है
जहां अशिक्षित ग्रामीणों को अंगूठा पेड देकर ग्रामीणों से मतपत्रों पर अंगूठा लगवा कर पर्चा जमा करवा दीया फिर मतपत्रों को निरस्त भी कर दिया पीठासीन अधिकारी और शासकीय कर्मचारियों की गलती का खामियाजा अब मतदाता व सरपंच प्रत्याशियों व जिला पंचायत सदस्य भुगतना पड़ रहा है फलस्वरुप दोनों प्रत्याशियों ने कमिश्नर व रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत की है जिसमें वापसी निर्वाचन करना या निरस्त मतपत्रों को स्वीकार किए जाने की अपील की है

पीठासीन अधिकारियों ने स्वीकारा नहीं दे पाए थे सील जिसके कारण मतदाताओं ने पेड़ पर अंगूठा लगाकर वोट डाला वही मतपत्र हुए निरस्त

वही सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें ग्राम लसूडिया अमरा के सरपंच पद प्रत्याशी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि जब हमने पीठासीन अधिकारी को फोन लगाया और मामले से अवगत कराया तो उनका कहना था कि हमसे गलती हुई है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यदि अधिकारी द्वारा कोई गलती हुई है तो उसकी सजा प्रत्याशी व मतदाताओं को क्यों मिले इस कारण ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आंदोलन का मन बना लिया है और निर्वाचन अधिकारी द्वारा को गलती पर दंडित किया जाने की भी शिकायत की है।
लसूल्डीया अमरा के सरपंच प्रत्याशी ने की शिकायत
राधा कुंवर पति श्याम सिंह द्वारा बताया कि मतदान केंद्र क्रमांक 32 में कई बुजुर्ग महिलाओ वा बुजुर्गो से मतपत्रों पर सील की जगह अंगूठे लगवाए गए बुजुर्ग महिलाओ द्वारा बताया गया की मतपत्र काउंटर पर एक पैड रखा गया था साथ ही जन्हा हस्ताक्षर हो रहे थे वहां भी पैड रखा था कई मतदाताओं से अंदर और बाहर दोनों जगह अंगूठा पैड लगवाया गया व सील नही दी गई बाद में मतगणना अधिकारी द्वारा अंगूठा लगाए मतपत्र निरस्त कर दिए गए जब पीठासीन अधिकारी को इसकी शिकायत की तो उनके द्वारा भी कर्मचारियों की गलती स्वीकारी गई ।

वायरल ऑडियो

बाइट:- ग्रामीण , जन

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *