
चौक तो बहुत है देश भर में, लेकिन किसान चौक सिर्फ एक। जी हां देश भर में अनेक चौक चौराहे है जिनका नाम शहीदों के नाम पर,नेताओं के नाम पर, क्रांतिकारियों के नाम पर महात्माओं के नाम पर या अन्य लोगों के नाम पर रखा गया है परंतु बरवाअड्डा का किसान चौक ने सचमुच रणजीत बाबू को अमर कर दिया कल दिनांक 18 फरवरी दिन मंगलवार को बरवाअड्डा स्थित किसान चौक की 33 वि स्थापना दिवस मनाई गई जिसमें किसानों की समस्याओं को उठते हुए किसान विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धरमजीत सिंह ने राजनीति से ऊपर उठते हुए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया था और सभी ने अपने अपने वक्तव्य में किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके निष्पादन के उपाय ,किसानों के लिए आवाज उठाने की बातें कही। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रणजीत बाबू के लिए 1, मिनिट का मौन रख कर किया गया झारखंड के पारंपरिक नृत्य गान और ओजस्वी भाषण ने वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों को आकर्षित किया यदि जन प्रतिनिधि की बात करें तो धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा महतो,निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता,जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह के अतिरिक्त कई गण्यमान्य लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। सभी का सत्कार पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया किसान चौक पर लगी किसान की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।