आज, 19 फरवरी को मनाई जा रही है मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती। उनका शौर्य और साहस भारतीय इतिहास में अमर है।छत्रपति शिवाजी का किरदार बड़े पर्दे पर कई कलाकारों ने निभाया है। शरद केलकर ने ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में राजे शिवाजी का प्रभावशाली अभिनय किया।महेश मांजरेकर ने फिल्म ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोये’ में शिवाजी महाराज का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला।

अमोल कोल्हे ने ‘राजा शिवछत्रपति’ में भी शिवाजी महाराज का रोल किया, जो बेहद पॉपुलर हुआ।अक्षय कुमार और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार भी इस रोल को पर्दे पर निभा चुके हैं।छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हम सभी इन महान कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।