बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कंकड़बाग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। कंकड़बाग इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद बदमाश एक घर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाकर 4 आरोपियों को पकड़ लिया है। क्या है पूरा मामला? ये पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना के राम लखन सिंह पथ कंकड़बाग इलाके का है। यहां अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। ये जमीन

विवाद से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जांच के लिए कंकड़बाग पहुंची थी जहां अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और फिर मकान में जा छिपे। घटना की सूचना पर 5 थानों की पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है।