
गोमो के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। स्टेशन का नजारा किसी मेले से कम नहीं था—हर तरफ भीड़, शोर-शराबा और ट्रेनों में चढ़ने की होड़। जैसे ही ट्रेन के आने की अनाउंसमेंट हुई, वैसे ही लोग धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ने लगे। कई यात्री तो ट्रेन में चढ़ने के लिए दरवाजों पर लटकते नजर आए। सुरक्षा कर्मी स्थिति को संभालने में लगे रहे, जीआरपी थाना प्रभारी शाहजाहॅ खान ने बताया कि लोगों को सही दिशा देने और किसी अनहोनी से बचाने के लिए लगातार अलाउंसमेंट किए जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है वही आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने कहा कि अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अन्य ट्रेनों की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और स्टेशन पर अनावश्यक दबाव न बने।