भारतीय किसान संघ के राधोगढ विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक जयवर्धन सिंह जी को ज्ञापन सौपा जिसमे बताया की आप हमारे प्रतिनिधि के नाते विशेष सत्र बुलाने की मांग रखें स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण देश के अंदर अनेक विषयों पर चिंतन मंथन चल रहा है ऐसे मे कृषि प्रधान प्रदेश मध्यप्रदेश के किसानों एवं कृषि से संबंधित विषयों को लेकर खुली चर्चा हेतु विधानसभा का सात दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाए, जिसमें निम्न विषयों पर खुली चर्चा हो । यही निवेदन चर्चा के विषय : 1. बिजली विभाग 2. सहकारिता ( सोसायटी एवं बैंक व्यवस्था ) 3. राजस्य विभाग (प्रदेश के अंदर कुल भूमि सिंचित भूमि, असिंचित भूमि बंजर भूमि, कृषि से होने वाली आय एवं उस पर खरी कृषि से प्राप्त रोजगार) 3. जल संसाधन विभाग (प्रदेश में उपलब्ध जल का उपयोग ) 5. कृषि विभाग- प्रदेश में होने वाली उपज (कुल उत्पादन-कुल खपत, जैविक कृषि स्थिति, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग) 6. मंडी एवं ग्रामीण हाट बाजार 7. पशु पालन 8. आवास एवं जंगली पशु की स्थिति 9. वनांचल क्षेत्र और यनोपज की स्थिति वनवासी समाज का आर्थिक स्वालंबन आदि विषय 10.वर्तमान में विकास प्राधिकरण भंग करना चाहिए जो केवल योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन का व्यापार कर रहे है
Posted inMadhya Pradesh