गुना__गुना में भारत जोड़ो उपयात्रा की हुई शुरुआत, जयवर्धन बोले- विद्युत विभाग कर रहा आतंक

देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में गुना में भी यात्रा की शुरुआत हुई। राघोगढ़ विधानसभा के पीपलखेड़ी से राघोगढ़ तक उपयात्रा निकाली गई। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह इसमे मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी और ग्रामीण यात्रा में शामिल हुए। जयवर्धन सिंहकी इस यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा- “शाबाश जेवी । जिले की पहली उपयात्रा की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। दो दिन पहले ही जयवर्धन सिंह ने राघोगढ़ में बैठक लेकर यात्रा की रूपरेखा तैयार की थी। मंगलवार सुबह उपयात्रा पीपलखेड़ी से शुरू हुई। यहां सबसे पहले एक आमसभा का आयोजन किया गया। यहां से उपयात्रा कई इलाकों से होती हुई राघोगढ़ पहुंची। यहां अधिकारियों को किसानों और नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। बिजली विभाग कर रहा अवैध वसूलीआमसभा में अपनी बात रखते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि 80 प्रतिशत गांव को मुआवजे के रूप एक रुपया भी नहीं मिला है। आज मुद्दा किसान का है। एभी फसल बोवनी का समय चल रहा है। बिजली विभाग द्वारा जो आतंक किया जा रहा है, इसलिए यह तय किया था कि आज की यात्रा का जो समापन होगा, वह बिजली विभाग के कार्यालय पर होगा। जनता के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी कि आज जब किसान संकट में है, आर्थिक रूप से कमजोर है। किसान की फसललगातार हर साल बर्बाद हुई है, जब महंगाई चरम पर है, ऐसे समय में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। कुर्की की धमकियां मिल रही हैं। इस यात्रा का मूल उद्देश्य यही है कि किसानों को न्याय मिले।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *