खबर कैमूर से है जहां मुगलसराय दवा लेने जा रहा एक व्यक्ति का ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है, शव गांव पहुंचते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गया जहां देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का मांग किया है, मामला गया दीनदयाल उपाध्याय रेलवे ट्रेक के पुसौली रेलवे स्टेशन के पास की है, मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के छोटका किर गांव निवासी कमला चौधरी बताया जाता है, वहीं मृतक के परिजनों और ने बताया कि मृतक अपनी दवा लेने के लिए ट्रेन से मुगलसराय जा रहा था, जहां पुसौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए जहां घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गया, जिसके बाद

पुसौली रेलवे स्टेशन के पुलिस द्वारा मृतक का पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन जब गांव लेकर पहुंचे तो परिजनों मे चीख पुकार मच गया वहीं सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने परिजनों को संतावना दिया और बोले कि मृतक काफी गरीब परिवार से हैं मैं मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने की मांग करता हूं।