जिला स्वास्थ्य टीम द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पूरे जिले में कैम्प का आयोजन कर लोगों को फाइलेरिया निरोधक गोलियों का सेवन कराया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के अधिक भीड़भाड़ वाले जगहों, विद्यालयों को चिन्हित कर वहां कैम्प आयोजित करने का विशेष निर्देश दिया गया है।इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 16 में जन वितरण प्रणाली विक्रेता तौफीक हुसैन के पास जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की देखरेख में कैम्प का आयोजन कर लोगों को दवा का सेवन कराया गया। जिला

आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को फाइलेरिया का दवा लेने के लिए प्रेरित किया। महेशपुर में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ यादव तथा पाकुड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, अमड़ापाड़ा बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता एवं पाकुड़िया में परियोजना निदेशक,आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कई जगहों पर कैम्प का आयोजन कराते हुए लोगों को दवा का सेवन कराया।