शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमेरिका द्वारा डिपोर्ट होकर एयरपोर्ट पहुंचे युवकों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालने की आलोचना की है। एसजीपीसी के पूर्व महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने युवाओं को बिना पगड़ी के लाने पर भी निंदा की और कहा कि इस मुद्दे को शीघ्र ही अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

एसजीपीसी ने एयरपोर्ट पर इन युवकों को पगड़ी पहनाई और उनकी सहायता के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की।