कैमूर से खबर है कि भाजपा नेता अनिल दुबे ने कहा कि लालू यादव अब बूढ़े बैल हो गए हैं अब वह किसी काम के नहीं रहे, उनके बेटे के सर पर मुख्यमंत्री के ताज पहनने का सपना सपना ही रह जाएगा, क्योंकि बिहार की जनता बिहार में जंगल राज देख चुकी है जिसे अब दोहराया नहीं जाएगा, अनिल दुबे ने कहा कि अभी लालू यादव के बेटों द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं कि महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन जो व्यक्ति अपने घर की महिलाओं का सम्मान नहीं करते वह बिहार की बहन बेटियों का सम्मान कहां से करेंगे, बस पोस्टर लगाने से बिहार बदलने वाला नहीं है,

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में उनके कार्यकाल में लगातार अपहरण का व्यवसाय होता था जिस कारण पटना बड़े व्यवसाय कोई भी व्यवसाय करने में डरते थे, इस लिए जब बिहार की जनता जागी तो एक ही बार में लालू यादव को सरकार की गद्दी से उठाकर फेंक दिया और आज तक उनको सत्ता में आने नहीं दिया, और जिस तरह नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कार्य किया है, यही वह वजह है कि लगातार बिहार में नीतीश कुमार का सरकार बन रहा है और आने वाले 2025 के चुनाव में भी बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।