आसनसोल के इस्माइल इलाके के चार युवकों पर आरोप है कि वेलेंटाइंस डे पर वह अपने महिला मित्रों को लेकर बांकुड़ा के बिहारीनाथ घूमने गए थे। आरोप है कि वहां उन्होंने अपनी एक महिला मित्र के साथ सामूहिक बलात्कार किया। फिलहाल वह युवती दुर्गापुर के अस्पताल में इलाजरत है। इस घटना को लेकर पूरे शिल्पांचल में काफी हलचल मच गई है। इस घटना को लेकर शनिवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन 1 कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड जामकर इसका विरोध किया। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बलात्कार की घटना को छुपाने की कोशिश की जा रही है। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि पहले प्रशासन की तरफ से उन्हें कहा गया कि बलात्कार की कोई घटना नहीं घटी थी जबकि महिला थाने में स्वतः संज्ञान लेते हुए बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई है।

भाजपा विधायक ने हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा इस तरह से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वहीं टीएमसी द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिन चार युवकों पर बलात्कार के आरोप हैं उनमें से एक आरोपी को बचाने के लिए भाजपा मंडल सचिव नीरज बर्नवाल द्वारा पीड़िता के परिवार से संपर्क किया जा रहा है। इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी के तौर पर भाजपा का इससे कोई सरोकार नहीं है कि कौन किस पार्टी से जुड़ा है। बीजेपी की मांग है कि बलात्कार जैसे मामले में जो भी दोषी हैं उनको कड़ी कड़ी सजा दी जाए।