आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना पुलिस को इलाके मे हुई चोरी के मामले मे बड़ी सफलता मिली है।जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी की पुलिस ने इलाके के दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं के जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत कुनुस्तोड़िया इलाके के ईसीएल आवासों में इस वर्ष के जनवरी तथा फरवरी माह में डोबराना गांव में चोरी की घटना घटित हुई थी।वही चोरी की घटना के बाद केंदा फाड़ी पुलिस के अधिकारी तापस घोष तथा बिपिन पाल द्वारा चोरी की घटना की जांच शुरू किया गया।जांच के दौरान गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर अंडाल थाना के बनबहाल पुलिस फाड़ी के बहुला क्षेत्र से तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया।

वही गिरफ्तार चोरों को आसनसोल अदालत में पेश करने पर अदालत द्वारा चोरों को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।पुलिस रिमांड के दौरान चोरों की निशानदेही पर जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा इलाके से चोरी हुई 40 ग्राम सोना,100 ग्राम चांदी सहित तांबा,कांसा,पीतल के बर्तन बरामद किया गया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम सुनील चित्रकार,लाल चित्रकार तथा संजीव चित्रकार है जो अंडाल थाना के बनबहाल फाड़ी अंतर्गत बहुला के निवासी है।बरामद सोना,चांदी तथा बर्तन सामग्री के बाद चोरों को जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा रविवार को अदालत में पेश किया गया।