नगर थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान में 28 वाहनों से वसूला गया 28650 रुपए का जुर्माना नगर थाना के समीप उपायुक्त के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में दो चक्का वाहनों के वाहन चालकों से हेलमेट और जरूरी कागजात की मांग की गई।अभियान के दौरान करीब 50 वाहनों को जप्त किया गया, जिनमें से 28 वाहनों के चालकों ने हेलमेट और अन्य कागजात नहीं दिखाए। इन वाहनों से 28,650 रुपये का जुर्माना ईपोस मशीन के माध्यम से वसूला गया। बाकी वाहनों से भी जुर्माना वसूला जाएगा और

अन्य कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में नगर थाना की पुलिस का भी सहयोग, जिला परिवहन विभाग द्वारा लिया गया। वहीं, जिला परिवहन विभाग के रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार और अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया था।