झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर रविवार को पाकुड़ मंडलकारा में जेल अदालत और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस जेल अदालत में न्यायिक पदाधिकारी ने बन्दी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता पर विस्तृत जानकारी दी। बंदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया गया। इस दौरान झालसा रांची के निर्देश पर मेडिकल कैंप लगवा कर बंदियों को चिकित्सक एवं मेडिकल टीम के द्वारा फाइलेरिया की दवाई खिलाई गई। मेडिकल टीम द्वारा बताया गया कि पात्र बंदियों को उम्र एवं ऊंचाई के

अनुसार दवाई सेवन कराया जा रहा है।गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी। ।मौके पर सचिव अजय कुमार गुड़िया, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, एसडीपीओ डीएन आजाद, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकूमुद्दीन शेख, सहायक गंगाराम टुडू मेडिकल टीम समेत जेल के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।