लोकेशन गिद्धौर प्रखंड संवाददाता धनंजय कुमार आमोद 9570761466 गिद्धौर के बनाडीह में ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का जिलाधिकारी ने किया आयोजन क्षेत्र की जनता के साथ डीएम ने किया संवाद कहा जिलावासियों की समस्याओं का त्वरित निदान हमारी प्राथमिकता : डीएम अवनीश कुमार सिंह गिद्धौर। गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले बानाडीह गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बानाडीह के प्रांगण में अवस्थित बाबा गर्भू स्थान में जिलाधिकारी अवनीश कुमार द्वारा ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 की वार्ड सदस्य मालती कुमारी द्वारा जिलाधिकारी को लार्ड मिटों का हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह, वहीं बीडीओ अजय कुमार अंचलाधिकारी रीता कुमारी, मनरेगा पीओ रामगंगा एवं पंचायत के मुखिया भोला यादव द्वारा संयुक्त रूप से बुके एवं शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।शिविर में जिले व प्रखड के विभिन्न विभागों से संबंधित कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। आयोजित इस ग्राम चौपाल की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार ने की। इस ग्राम चौपाल सह विकास शिविर में जिलाधिकारी ने क्षेत्र के आमजनों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी व उनके समस्याओं के निदान का आस्वासन दिया।
Posted inBihar