लोकेशन -झाझा जमुई जिला ब्यूरो ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट 6203073505 रजला कला पंचायत के 7नंबर वार्ड के किसानों को अब तक नहीं मिल पाया सुखाड़ के रूपये। आवास सहायक फार्म जमा लिए थे पंचायत भवन रजला में। वार्ड सदस्य 7के, उमेश यादव का ब्यान आवास सहायक कह रहे हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करें जब हमारे संवाददाता बात पुछे आवास सहायक को तो उन्होंने कहा मैं कल डाटा आपरेटर से बात कर कन्फर्म करते हैं हमें समय दिया जाए। जब झाझा प्रखंड में डाटा आपरेटर की संलिप्तता रोजदिन देखने को मिल रही है। डाटा आपरेटर एवं बिजोलिया की मिलीभगत से देर से किसानों को सुखाड़ की राशि मिल रही है, बिचोलिया बिच का कमीशन खा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिर्फ बार बार कहते हैं जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी, परंतु सही जो किसान हैं उन्हें समय पर बिना घुस के सुखाड़ राहत राशि कब तक मिलेंगे।
Posted inBihar