पुलवामा हमले के 6 वीं बरसी पर सत्य सनातन संस्था ने शुक्रवार को नगर के हाटपाड़ा चौक में वीरगति प्राप्त हुतात्मा जवानों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया। संस्था के जिला अध्यक्ष हर्ष भगत ने कहा कि वर्ष 2019 का 14 फ़रवरी कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा जिस दिन पुलवामा में आतंकियों ने बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया था. 14 फरवरी को इसी आतंकी घटना के छः साल पूरे हो गए हैं. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था जिसमें देश के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे । लोग आज उनके बलिदान को भूल कर पश्चिमी सभ्यता के चकाचौंध में वेलेंटाइन डे मना रहे है, वहीं संस्था देश हेतु शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके ऋणी होने का संदेश दे रही है। मौके पर उपस्थित हर्ष

भगत ने कहा कि संस्था आज 14 फ़रवरी को काले दिन के रूप में याद करती है।संस्था के सदस्य व आम लोगों ने चौक पर पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित किया मौके पर संस्था के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अजय भगत, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, जिला सचिव मिंटू गिरी,विशाल भगत, विशाल यादव, प्रशांत दुबे,भरत यादव, पियूष दुबे, मीडिया प्रभारी तारक भगत,सत्यम भगत, अमित साहा,अनिकेत ठाकुर,गौरव यादव, आगंतुक अतिथि अशोक वर्मा सहित दर्जनों उपस्थित थे।