देवघर : प्रयागराज महाकुंभ में स्नान का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता, लेकिन जब श्रद्धा और समर्पण का संगम हो, तो कोई भी दूरी बाधा नहीं बनती। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला जब देवघर के हनुमान टिकरी काली मंदिर रोड निवासी अजय जायसवाल के दोनों पुत्र देव जायसवाल और शिव जायसवाल ने अपने माता-पिता को बाइक से प्रयागराज महाकुंभ स्नान कराने ले जाने का संकल्प लिया और उसे सफलतापूर्वक पूरा भी किया। 10 फरवरी की सुबह अजय जायसवाल, उनकी पत्नी महालक्ष्मी देवी और उनके दोनों पुत्र बाइक से महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए निकले। रास्ते की कठिनाइयों और भारी भीड़ के बावजूद उन्होंने अपनी आस्था को प्राथमिकता दी और रात तक प्रयागराज पहुंच

गए। 11 फरवरी को परिवार ने संगम में पवित्र स्नान किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। स्नान के बाद 12 फरवरी को परिवार सकुशल अपने घर लौट आया। यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि परिवार के प्रति प्रेम, सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक भी थी। इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची आस्था और समर्पण के सामने कोई भी बाधा टिक नहीं सकती। देव और शिव जायसवाल की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है कि माता-पिता की सेवा और धार्मिक कर्तव्यों को निभाने के लिए सच्ची निष्ठा जरूरी होती है।