जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान को सफल के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाइलेरिया से बचाव एवं उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के अंबाडीहा एवं अमड़ापाड़ा संथाली, पाकुड़ प्रखंड के दादपुर एवं कालिदासपुर एवं पाकुड़िया प्रखण्ड के खजूरडांगल एवं महुल पहाड़ी में लोकगीत के माध्यम से फाइलेरिया एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के टीम ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों को उम्र

एवं ऊंचाई के अनुसार दवाई सेवन कराया जा रहा है. गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी। इससे बचाव को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है, जिसमें आवासन के आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें एवं सोने से पहले मच्छरदानी का उपयोग करें। एल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली का निश्चित रूप से सेवन करें। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।साथ ही अन्य लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूक भी करें, ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी जड़ से समाप्त हो सके।