रानीगंज से जाहिद अनवर की खास रिपोर्ट रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की तरफ से आज एक ऐसे एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और रानीगंज तृणमूल कांग्रेस टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एंबुलेंस का उद्घाटन किया इस मौके पर रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार आरपी खेतान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे आपको बता दें कि इस एंबुलेंस के लिए रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने विधायक निधि से ₹1100000 दिए हैं । इस एंबुलेंस की कीमत 36 लाख रुपए है। बाकी रकम मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल द्वारा मुहैया कराया गया है विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि वह रानीगंज के विधायक नहीं अभिभावक हैं और एक अभिभावक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी संतानों की हर जरूरत को पूरा करें यहां के लोगों की जरूरत एक एंबुलेंस की थी जो उन्होंने आज पूरी की हालांकि उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि किसी को भी इस एंबुलेंस की जरूरत ना पड़े वही रुपेश यादव ने कहा कि रानीगंज के लोग विधायक तापस बनर्जी के कार्यों से बहुत खुश हैं जब भी उनको कोई जरूरत पड़ती है तापस बनर्जी उनके साथ खड़े रहते हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जब भी रानीगंज वासियों की सेवा करने की जरूरत होगी तापस बनर्जी और वह जरूर हाजिर होंगे वही आरती खेतान ने कहा तापस बनर्जी ने विधायक के रुप में जिस तरह से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है वह काबिले तारीफ है जब भी रानीगंज वासियों को किसी चीज की जरूरत होती है तापस बनर्जी उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं वहीं उन्होंने एंबुलेंस से संबंधित एक और घोषणा की कि बेहद किफायती मूल्य पर लोग इस एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकते हैं इस मौके पर डॉ एस रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया प्रदीप बजोरिया संजय बजोरिया सदन कुमार सिंह सहित रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के तमाम चिकित्सक और अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Posted inLatest News