कुसमी__विधायक की उपस्थिती में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन,ध्वज अवतरण के साथ कार्यक्रम का समापन

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कुसमी के एकलव्य विद्यालय टमसार में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत 14 वर्षीय बालक/बालिका 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को सांसद रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य ,धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम की अध्यक्षता, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,जनपद सदस्य जमुनी देवी,सरपंच मकरंद सिंह ,भा ज पा नेता प्रमोद द्विवेदी,पुष्पराज सिंह चौहान आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ, ततपश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य आतिथि रीती पाठक ने कहा कि हार और जीत किसी भी खेल का भाव होता है। हार और जीत खेल के मैदान के सांथ जीवन का भी हिस्सा है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इस खेल का आयोजन कुसमी ब्लॉक में हुआ ।उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों की प्रशंशा करते हुए कहा कि जनजातीय विभाग द्वारा खेल का कुशल आयोजन इतने कम समय मे कम संसाधन में हुआ है जो सराहनीय है। उन्होंहे विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही कार्यक्रम का संचालन और आभार सहायक संचालक डाॅ डी के द्विवेदी द्वारा किया गया। बता दे की जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित 14 वर्षीय बालक/बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 4 -4टीम बनाई गई थी, जिसमे पूर्वी,पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्र की टीमो ने भाग लिया, जिसमे बालक टीम की पूर्वी क्षेत्र विजेता और बालिका टीम की दक्षिण क्षेत्र विजेता रही ।जबकि बालक टीम की उप विजेता टीम पश्चिमी क्षेत्र तथा बालिका टीम में उप विजेता टीम पूर्वी क्षेत्र रही । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा विजेता/ उप विजेता टीम को शील्ड /प्रशस्ति पत्र ,अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं खिलाड़ियों /सहयोगियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। इसके पश्चात ध्वज अवतरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *