हजारीबाग, 10 फरवरी 2025 – आज होटल श्री विनायक के कॉन्फ्रेंस हॉल में “करियर कॉन्क्लेव 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस शिक्षा महोत्सव का आयोजन साई कृपा एजुकेशन, रांची के निर्देशक गोपाल सिंह द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में रुचि रखने वाले छात्रों को भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों से जोड़ना था। इस आयोजन में देशभर के कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे – GIMS (ग्रेटर नोएडा), RMS बिजनेस स्कूल (गुरुग्राम), S-Vyasa (बैंगलोर), SAGE यूनिवर्सिटी (इंदौर), Accurate (नोएडा), IIBS (बैंगलोर), Rai-Tech यूनिवर्सिटी (बैंगलोर), RKDF यूनिवर्सिटी (रांची), KIMDS (रांची), Cavalier Institutions (बैंगलोर), iZee B-Schools (बैंगलोर), HARSHA Institutions (बैंगलोर) और G L Bajaj (ग्रेटर नोएडा)। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जैन,

सचिव **डॉ. प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष **सुदेश, उप सचिव **सुभाष, और करियर कोच एवं इन्फ्लुएंसर **अजीत कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा, वहीं कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी एंकर आदित्य कुमार ने शानदार ढंग से निभाई। इस शिक्षा महोत्सव में सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया और आमंत्रित फैकल्टी एवं एडमिशन कोऑर्डिनेटर्स से अपने करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चाएँ कीं। इसके साथ ही, छात्रों को विशेषज्ञ करियर काउंसलर्स से मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर भी मिला। इसके अलावा, 100 से अधिक 12वीं एवं स्नातक पास छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्टॉल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। “करियर कॉन्क्लेव 2025” न केवल छात्रों के लिए एक उपयोगी मंच साबित हुआ, बल्कि इसे शिक्षण संस्थानों और काउंसलर्स के बीच एक प्रभावी संवाद स्थापित करने के बेहतरीन प्रयास के रूप में भी देखा गया। आयोजकों ने इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे अधिक छात्रों को करियर संबंधी उचित मार्गदर्शन मिल सके।