अमर शहीद जगदेव बाबू जागरण रथ का हजारीबाग में भव्य स्वागत

अमर शहीद जगदेव बाबू जागरण रथ का हजारीबाग में भव्य स्वागत


अमर शहिद बिहार लेनिन जगदेव बाबू जागरण रथ कुशवाहा महासभा द्वारा भव्य स्वागत,,,, नागेश्वर मेहता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा, मुखिया अमृत नगर एवं महासभा प्रदेश सचिव माननीय दिनेश कुशवाहा द्वारा लॉर्ड कृष्णा विद्यालय अमृत नगर हज़ारीबाग झारखण्ड में बिहार लेनिन के नाम से प्रख्यात अमर शहीद जगदेव बाबू का जागरण रथ का भव्य स्वागत किया गया. सभा का संचालन सेवा निवृत सुधीर कुमार ने किया सर्व प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष के अतिरिक्त महासभा के राष्ट्रीय सचिव माननीय राजू महतो, प्रदेश सचिव दिनेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष, सुधीर कुमार, मिडिया प्रभारी प्रभु दयाल कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रमनी कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, दीपक कुमार, रामनारायण कुशवाहा, लॉड कृष्णा स्कूल के निर्देशक कृष्ण कुमार देव, विनोद कुशवाहा गणेश कुशवाहा, विपुल चंद्रवंशी आदि सैकड़ों लोंगो ने जगदेव बाबू के प्रतिमा को पुष्पमाला एवं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. साथ हीं साथ बिहार के पटना से लेकर संत कुमार जी को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया. सभा में उपस्थित लोंगो ने कहा कि सदियों से एक वर्ग विशेष द्वारा खास कर ब्राह्मवादी व्यवस्था के तहत 90% लोंगो पर जुल्म कर नाइंसाफी किया जा रहा था जिसका विरोध मानववाद और साम्यवाद के पुजारी अनेकों महापुरुषों नेकिया.जिसे कई तरह से 10% लोंगो द्वारा शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया तथा आर्थिक ह्रास कर शासन सत्ता पर कब्ज़ा किया गया. इसी कड़ी में बिहार में बाबू जगदेव बाबू ने समाजिक कुव्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए एक मुहीम चलाया जो क्रांति कारी का रूप लिया परन्तु सवर्णो को रास नहीं आया. उन्हें सत्ता जाने का डर सताने लगा. परिणामस्वरूप समाजिक क्रांति के अग्रदूत बाबू जगदेव बाबू को 5 सितम्बर 1974 को एक कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते समय सरकारी तंत्र पुलिस द्वारा एक षड्यंत्र के तहत गोलियों से भून दिया गया.

और घसीट कर पुलिस थाना लाया गया जहाँ उनके द्वारा पानी मांगने पर मुँह में पेशाब कर दिया. ऐसे महापुरुषों पर इस तरह का अमानवीय व्यवहार मानवता को शर्मसार करता है. स्वागत समारोह जगदेव बाबू अमर रहे, 100 में शोषित 90 हैं, धन धरती पर 90 भाग हमारा है 10 का शासन नहीं चलेगा आदि के नारों से गूंज उठा. जागरण अभियान के चौदह सूत्री मांग को मिडिया के माध्यम से पुरे देश में राज्य सरकार, केंद्र सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ साथ जनता तक पहुंचाया जा रहा है.जिसमें मुख्य निम्नलिखित है, शहीद जगदेव बाबू राजकीय स्मारक घोषित करो, जाति जनगणना करवा कर सरकारी योजना क्रीयान्वित किया जाय, बी पी मंडल द्वारा निर्धारित आरक्षण की व्यवस्था को पुरे देश में लागु रखा जाय, बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को छेड़ छाड़ न किया जाय समाजिक परिवर्तन के अग्रदूत महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाय सरकारी विद्यालय में शिक्षा का स्तर में सुधार किया जाय, दसवीं कक्षा तक नीजी एवं सरकारी विद्यालय में शिक्षा मुफ्त किया जाय आदि आदि. जगदेव बाबू के अधूरे सपनो पूरा करने के लिए पुरे देश में हज़ारों हज़ार नहीं बल्कि लाखों लोग अपने आप को उनका अनुयायी बनकर जन जागृति फैला रहे हैं. जिसमें 90%शोषित समाज के सभी लोग शामिल हैं. उसमें अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा, कुशवाहा महासभा बढ़चढ़ भाग पूर्व में भी लिया है और अभी भी क्रांति ज्वाला को बुझने न देने के लिए दृढ संकल्पित है. जय शोषित समाज, जय जवान जय किसान, जय कुशवाहा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *